पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना पर बैठक हुई. वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रखंडों से चयनित लाभुकों को गाय पालन, बकरी पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन (ब्रायलर एवं लेयर), बत्तख पालन तथा जोड़ा बैल वितरण की स्वीकृति प्रदान की गयी. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है. बैठक में जिप अध्यक्ष, निदेशक, आइटीडीए, विधायक प्रतिनिधि, डीएचओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

