11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर पोल और उलझे तारों से बढ़ा शॉर्ट सर्किट का खतरा

पाकुड़ शहर में बिजली के खंभों पर बेतरतीब तरीके से झूलते तारों का मकड़जाल दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ा रहा है, खासकर बरसात में करंट लगने का खतरा रहता है। कई स्थानों पर बिजली के पोल जर्जर हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट और हादसों के खतरे बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पुराने और नए तारों के उलझाव से बिजली आपूर्ति बाधित होती है और सुरक्षा खतरों में इजाफा होता है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गिरधारी सिंहमुंडा ने बताया कि समस्याओं को सुधारने का काम लगातार जारी है, लेकिन पोल बदलने में स्थानीय विरोध सामने आता है। विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि सुधार कार्य सुरक्षित और समय पर पूरा किया जा सके।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर में बिजली के खंभों पर बेतरतीब झूलते तारों का मकड़जाल हादसों को न्योता दे रहा है. बरसात के मौसम में करंट उतरने का खतरा बना रहता है. खंभों पर उलझे तारों से अक्सर चिंगारी उठती है जिससे बाजार में अफरातफरी मच जाती है. चिंगारी के कारण पोल में करंट आने की आशंका भी रहती है. शहर के गांधी चौक, खुदीराम चौक और हिरणचौक सहित कई स्थानों पर बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में हैं. फाटक के पार बजरंगबली मंदिर और हिरणडंगा बाजार के पास शिवम गारमेंट के सामने भी पोल जर्जर हालत में है. स्थानीय लोगों के अनुसार पुराने और नए तारों के उलझाव से बिजली आपूर्ति बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. बरसात में तारों के टकराने से शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती हैं, जिससे जान-माल की हानि की आशंका बनी रहती है. जर्जर पोल भी दुर्घटना की संभावना को बढ़ा रहे हैं.

बोले अधिकारी

जर्जर पोल और तारों की समस्याओं के समाधान का कार्य लगातार किया जा रहा है. विभाग की ओर से जहां भी ऐसी समस्याओं की जानकारी मिलती है, वहां तुरंत सुधार कार्य शुरू किया जाता है. हालांकि, पोल हटाने के दौरान कभी-कभी स्थानीय लोगों की ओर से विरोध देखने को मिलता है. लोगों से अपील है कि स्थानीय लोग पोल हटाने या बदलने के समय सहयोग करें, ताकि कार्य समय पर और सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके.

गिरधारी सिंहमुंडा, सहायक अभियंता शहरी, विद्युत विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel