संवाददाता, पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी के मार्गदर्शन में शहरकोल पंचायत भवन में चलंत वाहन सह लोक अदालत का आयोजन किया गया. लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादर ने ग्रामीणों को चलंत वाहन सह लोक अदालत के उद्देश्यों को बताया. कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने और विवादों के समाधान प्राधिकार की ओर की जाती है. विधिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत समस्या सुनने व उनका त्वरित न्याय दिलाने का काम किया जाता है. आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवा, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सहायता, गरीबी उन्मूलन योजनाएं भी शामिल हैं. मुखिया विकास गौंड ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया. मौके पर पीएलवी पिंकी मंडल, कान्हू हांसदा, नीरज कुमार राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

