महेशपुर. डालसा के तत्वावधान में पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर शहरग्राम पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन सचिव रूपा बंदना किरो की देखरेख में हुआ. लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकूमुद्दीन शेख ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी. उन्होंने कानूनी अधिकारों, कानून एक्ट, नालसा के योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया. डालसा से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के प्रति जागरूक किया. बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव व सीओ संजय कुमार सिन्हा ने पीड़ितों को कानूनी लाभ एवं योजनाओं से वंचित व्यक्ति को योजनाओं से जुड़ेने की अपील की. मौके पर अंचल निरीक्षक उपेंद्र यादव, मुखिया सुजाता हेंब्रम, पंचायत सचिव सौरभ सुमन, पीएलवी ज्योति कुमारी, चंदन रविदास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

