22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार उन्मूलन के लिए सतत निगरानी व सहयोग की जरूरत

पाकुड़. विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र की संयुक्त टीम ने जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की.

डब्ल्यूएचओ की टीम ने कालाजार उन्मूलन की प्रगति की समीक्षा, कहा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र की संयुक्त टीम ने जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. यह समीक्षा विशेष रूप से लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंडों क्षेत्रों के लिए हुई. टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रोग रिपोर्टिंग, दवा आपूर्ति श्रृंखला, इनडोर रेजिडुअल स्प्रेइंग व कालाजार उपचार केंद्रों के कार्यप्रणाली की समीक्षा की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डब्ल्यूएचओ जेनेवा के वैज्ञानिक डॉ सौरभ जैन एवं एनसीवीबीडीसी, नयी दिल्ली के संयुक्त निदेशक डॉ छवि पंत जोशी ने किया. उनके साथ डब्ल्यूएचओ भारत के राष्ट्रीय पेशेवर अधिकारी डॉ शाहवर काजमी, राज्य सलाहकार विनय कुमार एवं अंजुम इकवाल एवं डीपीएम दीपक कुमार मौजूद रहे. इस अवसर पर पटना के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रवि शंकर सिंह, झारखंड राज्य डब्ल्यूएचओ के समन्वयक डॉ अभिषेक, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा व जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के डॉ अमित कुमार शामिल थे. विशेषज्ञों ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के लिए सतत निगरानी, अंतर्विभागीय सहयोग, समुदाय की सक्रिय भागीदारी एवं तकनीकी सुदृढ़ता आवश्यक है. उन्होंने जिला स्वास्थ्य टीम के प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel