प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना परिसर में संविधान दिवस मनाया गया. उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार ने प्रस्तावना पढ़ी और सभी पदाधिकारियों व जवानों ने संविधान रक्षा की शपथ ली. उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करना और आम लोगों को नियमों से अवगत कराना हमारा कर्तव्य है. प्रखंड कार्यालय में भी बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की उपस्थिति में शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर एसआई कैला उरांव, बिरसा मुंडा, एएसआई सोएब खान, निलनाथ सिंह, अशोक यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

