पाकुड़. अटल चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक दिशा दी. यहीं नहीं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को दिशा देने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों को सक्षम और विकास के क्षेत्र में आगे लाने के लिए पंचायती राज का गठन किया. शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव कर देश को नयी ऊंचाई पर ले जान का काम किया. उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मानसरूल हक, मनोवर आलम, मिथुन मरांडी, मो पप्पू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है