पाकुड़ नगर. जिला कार्यालय में पाकुड़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार व नवनियुक्त प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक कुमार दास उपस्थित रहे. बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की गयी. पर्यवेक्षक श्री दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड में कांग्रेस महागठबंधन सरकार का हिस्सा है और सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चाहती है कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ें और सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि पंचायत व वार्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यकर्ता संगठन निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं. कहा कि जैसे विधानसभा चुनाव में विधायक निसार अहमद को रिकॉर्ड मतों से जिताया गया, वैसे ही संगठन को भी जमीनी स्तर पर मजबूती देने की जरूरत है. बैठक में विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, असद हुसैन, देबू बिस्वास, बसीर, हाजी जमालुदीन, नेहाल अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है