प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी मार्केट परिसर में शनिवार को कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान – 2025 के तहत पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष चयन के लिए महेशपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि पीसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद एवं चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड वीरेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक में प्रखंड के सभी प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में सभी नेता-कार्यकर्ताओं ने अपनी – अपनी बातों को रखा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख, प्रदेश सचिव कांग्रेस देवीलाल मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष अर्नेस्ट हासदा, जिला महासचिव महबूब आलम, उपेंद्र सिंह, रेखारानी मालतो, सुनीता आहाद शेख, बैधनाध कोड़ा, केताबुल शेख, रफीकुल रहमान सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

