पाकुड़ नगर. शहर के बैंक कॉलोनी स्थित सिटी ट्रेनिंग सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए समाजसेवी लुत्फल हक के सहयोग से निशुल्क कंम्प्यूटर ट्रेनिंग शुरू की गयी है. कार्यक्रम में समाजसेवी लुत्फल हक शामिल हुए. कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर हैदर अली ने कोर्स के बारे में छात्रों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाजसेवी लुत्फल हक एवं सिटी ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से पाकुड़ में पहली बार शत प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ एक साल का निशुल्क एडीसीए कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें एमएस ऑफिस, टैली जीएसटी, हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग, इंटरनेट, फोटोशॉप, डिजाइनिंग, विंडो आदि सिखाए जाएंगे. बताया कि बेसिक से लेकर एडवांस तक 1 साल का प्रशिक्षण है. नोटबुक, टी-शर्ट, पेन फ्री में दिए जाएंगे. अनुभवी ट्रेनर के द्वारा प्रैक्टिकल और थ्योरी के क्लास होंगे. कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा. समाजसेवी लुत्फल हक ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

