संवाददाता, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अबुआ आवास योजना के तहत तीसरी किस्त के रूप में भुगतान किए गए लगभग पांच हजार आवासों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाये. प्रतिदिन 700 से 800 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य प्रखंडों के बीच वितरित किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनमन योजना की शत-प्रतिशत स्वीकृति तथा प्रथम किस्त का भुगतान 15 अप्रैल तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु लिट्टीपाड़ा के कनीय अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया, साथ ही सभी बीडीओ को चार पंचायतों में एक-एक टैंकर तत्काल क्रय करने का निर्देश दिया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के लिए प्रखंडवार लक्ष्य पुनर्निर्धारित किए गए हैं. हिरणपुर प्रखंड का लक्ष्य 200 एकड़, महेशपुर का 300 एकड़, पाकुड़ का 350 एकड़, पाकुड़िया का 270 एकड़, लिट्टीपाड़ा का 220 एकड़ तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड का लक्ष्य पूर्ववत 150 एकड़ रखा गया है. सभी प्रखंडों को “गड्ढा कोड़ो महाअभियान ” के तहत तीन दिनों में पांच-पांच हजार गड्ढे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही पूर्व की बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत पौधारोपण, जलकुंड, ट्रेंच, घेरान आदि सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है. अबुआ आवास योजना के तहत अगले तीन दिनों में दस हजार मस्टर रोल निर्गत करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया है. 15वें वित्त आयोग के तहत हैंडवाश यूनिट, सेग्रीगेशन बिन, भस्मक का निर्माण कर निधि का समुचित उपयोग करने का निर्देश दिया गया है तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इनका निर्माण सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी सीडीपीओ को सेविका और सहायिका के चयन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा लंबित आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है