प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड के गढबाड़ी गांव निवासी दीपक सिंह के स्टोररूम के पाइप के अंदर बीते रविवार देर शाम को एक जहरीला कोबरा सांप मिला. जेनरेटर मिस्त्री ने फुंकार की आवाज सुनी. जैसे ही ट्रॉच जलाया गया, एक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा नजर आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद दीपक सिंह ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम के अशरफुल शेख उक्त गांव पहुंचे और लगभग 20 वर्ष के जहरीले सांप को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

