पाकुड़. नगर परिषद की ओर से रविवार को स्वच्छ सर्वेक्षण व सफाई योद्धाओं के साथ संवाद को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरिंदर कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान साफ-सफाई में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान सफाई कर्मियों के बीच टी-शर्ट का भी वितरण किया गया. मौके पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए लोगों को स्वच्छ रहना होगा. यह तभी संभव होगा, जब लोग अपनी चौखट के बाहर निकलेंगे. अपने घरों की तरह बाहर में भी स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. गंदगी फैलाने वालों को रोकेंगे और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में उतारने का काम करेंगे तभी हमारा शहर स्वच्छ बन पाएगा. इसमें सबों की सहभागिता जरूरी होगी. शहर स्वच्छ रहेगी तो यहां के लोग भी स्वस्थ रहेंगे. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने कहा कि स्वच्छता में ही देवता का वास होता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई की जाती है. जब दुकानदार अपनी दुकान खोलते हैं या बंद करते हैं, इस दौरान दुकानदार झाड़ू लगाकर अपना कूड़ा सड़क पर फेंक देते हैं. उन्होंने ऐसे दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप अपना कूड़ा डस्टबिन में रखें. सफाई योद्धा स्वयं आपके दुकानों का कचरा उठाएंगे. सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि शरीर व आसपास के वातावरण को जीवन के अनुकूल रखने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है. अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वच्छता प्राथमिकता मानी जाती है. शहर को स्वच्छ रखने में सफाई योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है लेकिन विडंबना यह है कि सफाई योद्धाओं को लोग हीन दृष्टि से देखते हैं. लोगों को अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा और शहर को स्वच्छ रखने में सफाई योद्धाओं की भूमिका को देखते हुए उनकी सराहना करनी होगी. उन्हें हर संभव मदद करना होगा तभी हमारा शहर स्वच्छ रहेगा. मौके पर सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडे, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, धीरज कुमार, राकेश कुमार, डॉली खातून, बसंती हेंब्रम, सुनीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. कार्यशाला के आयोजन में नगर परिषद की ओर से सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सफाई योद्धाओं के चेहरे खिल उठे. इस प्रकार के कार्य की सराहना की. कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सफाई योद्धाओं का मनोबल और बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है