पाकुड़. जिले के सभी हाइस्कूलों में इंटर परीक्षा को लेकर फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस दौरान कई विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होने के कारण उनका फॉर्म जमा नहीं लिया जा रहा है. झारखंड अधिविद परिषद ने जिले के सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाए. वहीं, इस संबंध में डीइओ ने भी अपने स्तर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है. ऐसी स्थिति में कई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं. वे स्कूलों व जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में डीइओ अनिता पूर्ति ने बताया कि 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले बच्चों के आवेदन आ रहे हैं. इन आवेदनों पर जल्द विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

