महेशपुर. बिजली विभाग की टीम ने दो अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. अवैध रूप से बिजली जलाते हुए चार लोगों को पकड़ा. इस सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. जेइ सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने थाने में दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि कैराछत्तर गांव के बोदीनाथ पाल, वासुदेव पाल, लखन पाल व मालधारा गांव निवासी होपन हांसदा अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़े गये हैं. इस आरोप में थाने में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

