वारदात. आक्रोशित परिजनों ने हिरणपुर-डांगापाड़ा मुख्य सड़क किया जाम
हिरणपुर. हिरणपुर थाना क्षेत्र के जामपुर गांव से मंगलवार की सुबह एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान गोपालपहाड़ी निवासी कार्तिक मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कार्तिक मंडल सोमवार की दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच अपने घर से निकले थे और रातभर घर नहीं लौटे. मंगलवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि जामपुर गांव के एक घर के बाहर उनका शव पड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को टोटो के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को गांव में किसी व्यक्ति से उनके पति की बहस हुई थी, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति ने थाने में उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी. शाम को पुलिस घर पहुंची, लेकिन कार्तिक उस समय मौजूद नहीं थे. पति के घर लौटने के बाद थाना जाने की बात कहकर निकले और फिर वापस नहीं आए. मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 5 बजे हिरणपुर- डांगापाड़ा मुख्य सड़क गोपालपुर दुर्गा मंदिर निकट शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप था मृतक की हत्या की गयी. ग्रामीण आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एसआइ गोपाल महतो सहित अन्य पुलिस बल के मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझने-बुझाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर डटे हुए थे. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी.मारपीट की शिकायत एक दिन पहले हुई थी
जानकारी के अनुसार मृतक कार्तिक मंडल के खिलाफ सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने हिरणपुर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बक्सा बेचने गांव आया था, जहां कार्तिक मंडल ने उससे मारपीट की. इसी मामले में पुलिस कार्तिक मंडल को ढूंढ़ते हुए उनके घर भी पहुंची थी.पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने कहा कि मृतक के खिलाफ एक दिन पहले मारपीट की शिकायत मिली थी. फिलहाल पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दिए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह साफ हो सके कि यह हत्या है या अन्य कोई कारण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है