संवाददाता, पाकुड़. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार की शाम बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. 27 अक्तूबर को चाईबासा के तांबो चौक के पास शहर के नो एंट्री की मांग करने वालों के खिलाफ लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़ने के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, हिसाबी राय, जिला महामंत्री रूपेश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ भगत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, वरिष्ठ नेता अजीत रविदास, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, पूर्व जिला मंत्री सपन दुबे, नगर अध्यक्ष सोहन मंडल, जीतू सिंह, पंकज साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

