प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के हरिणडंगा उच्च विद्यालय के समीप ट्रक और बाइक में टक्कर हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. घटना में बाइक सवार घायल हो गया है. बाइक सवार की पहचान सिंधीपाड़ा निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पाकुड़ मालपहाड़ी रोड को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि अक्सर नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश होता है. नो एंट्री में वाहन प्रवेश करने से तीव्र गति से चालक भागने की कोशिश करते हैं, जिस कारण दुर्घटनाएं घटित होती हैं. बताया गया कि यदि नो एंट्री पर विराम नहीं लगा तो आने वाला समय काफी भयावह होगा. वहीं, मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नो एंट्री में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने समेत घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ी व इलाज में खर्च को लेकर अड़े रहे. थाना प्रभारी के दिए आश्वासन और नो एंट्री में वाहनों के प्रवेश पर विमर्श को लेकर जाम हटाया गया. जाम करीब एक घंटे तक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है