तेज रफ्तार का कहर. पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
पाकुड़, पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. यह दुर्घटना कोर्ट परिसर के समीप उस वक्त हुई, जब मोहनपुर निवासी करीमुद्दीन मोमिन बाइक से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश में था. इस क्रम में उसने आगे एक ठेला को भी ठोकर मार दिया. हालांकि कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है और चालक फरार है. पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इधर आक्रोशित परिजनों ने शाम को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही स्थानी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रहा है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.शहर में नो एंट्री के नियमों की उड़ रही धज्जियां
पाकुड़ शहर में नो एंट्री नियमों का पालन न होना हादसों की मुख्य वजह बनती जा रही है. निर्धारित समय के बावजूद भारी वाहन शहर में बेरोकटोक प्रवेश कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों, खासकर स्कूली बच्चों और अभिभावकों को हर दिन खतरे से गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8:30 बजे तक भी कई भारी वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है. यह कोई पहली घटना नहीं है, कुछ दिन पूर्व भी एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. उस समय भी नो एंट्री के पालन की अपील की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्ती नहीं दिखाई गयी. स्थानीय लोगों का का कहना है कि जब तक नो एंट्री नियमों को कड़ाई से लागू नहीं किया जायेगा, तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है