29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक वर्ग में समीर अंसारी व बालिका में सुहागिनी हांसदा रही विजेता

विश्व साइकिल दिवस को लेकर साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सीएस, जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला ओलिंपिक संघ के सचिव ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं खेल किट प्रदान किया.

संवाददाता, पाकुड़. विश्व साइकिल दिवस को लेकर पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ एवं जिला खेलकूद विभाग की ओर से रविवार को बैंक कॉलोनी स्टेडियम में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में समीर अंसारी प्रथम, अनिल कुमार भगत द्वितीय एवं प्रभु मरांडी तृतीय स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग में सुहागिनी हांसदा प्रथम, लक्ष्मी भगत द्वितीय, पंचमी घोष तृतीय स्थान पर रही. मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागी के बीच ट्रॉफी एवं खेल किट का वितरण किया गया. सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि नियमित साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है. साथ ही इसका सीधा लाभ वातावरण पर भी पड़ता है. जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति एवं साइकिल की विशेषताओं से भी अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाने के लिए दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देना काफी लाभदायक होता है. मौके पर खेल समन्वयक विवेक रजक, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अक्षय बाउड़ी, साइकिलिंग प्रशिक्षिका प्रोन्नति रानी दास, संबंधित सभी खेल प्रशिक्षक श्यामल सोरेन, जिला साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र रॉय, प्रोन्नति रानी दास, अंकिता राय, संजू भगत, मनीष कुमार एवं बच्चों के अभिभावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel