पाकुड़ नगर. बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने सीएसआर के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम बिशनुपर, चिलगो, डांगापाड़ा, सिंगदेहड़ी, चिरूदीह, सकलमा, धामनीचुआ, लिट्टीपाड़ा व पचवारा-अमरतोला में किया. कार्यक्रम में 850 लोगों को कंबल उपलब्ध कराया. कंपनी को लोगों ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए वृद्ध, विधवा व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया है. बीजीआर माइनिंग के अधिकारियों ने स्वयं गांव-गांव जाकर लाभार्थियों को कंबल सौंपे. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में सर्दी अपेक्षाकृत अधिक पड़ती है, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को असुविधा होती है. ऐसे में कंपनी की यह सहायता उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

