प्रतिनिधि, पाकुड़. शहरवासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की आपूर्ति, नालियों की स्थिति और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 14, 3 और 6 की प्रमुख समस्याओं का अवलोकन किया गया. कूड़ा पाड़ा में पानी एवं नाली की समस्या पर त्वरित निर्णय लेते हुए रोड किनारे बिछी पाइपलाइन को दुरुस्त कर नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके. साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए गए. छोटी अलीगंज और नलपोखर में नाले के निर्माण और मरम्मत के आदेश भी दिए गए. नलपोखर में वर्षों से बंद पड़े शौचालय को अविलंब चालू करने की बात कही गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आगामी बरसात को देखते हुए नालियों की सफाई और नए निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. मौके पर वार्ड के सदस्य समेत मोनिता कुमारी, वंश राज गोप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है