प्रतिनिधि, पाकुड़. बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने शुक्रवार को पंचायतों में चल रही योजनाओं का जायजा लिया. सोनाजोड़ी व शहरकोल पंचायतों में चल रही योजनाओं का जायजा लिया है. बीडीओ ने पंचायत भवन में मुखियाओं के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली. अबुआ आवास योजना के लाभुकों को आवास जल्द पूर्ण करने को लेकर चेतावनी दी. मनरेगा के तहत सिंचाई कूप और बिरसा हरित ग्राम योजना का भी निरीक्षण किया. बिरसा हरित ग्राम योजना के लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि मानसून के साथ ही पौधरोपण शुरू किया जा सके. तालाब निर्माण, 5वें वित्त आयोग की योजना, पंचायत भवन, रोजगार सेवक को मजदूरी भुगतान समय पर करने को कहा. मौके पर बीपीओ अजीत कुमार टुडू, मुखिया विकास गौड़़, सुसन्ना मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है