25 अक्टूबर फोटो कैप्शन – छठ घाट का निरीक्षण करते पदाधिकारी प्रतिनिधि, हिरणपुर छठ पूजा की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को बीडीओ टुडू दिलीप एवं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने खेपी पोखर छठ घाट नामोपाड़ा एवं स्वर्गीय विभूति भूषण पोखर छठ घाट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान छठ घाटों पर साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व सुविधा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. बीडीओ ने निर्देश दिया कि दोनों घाटों की सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाए. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं एमओ संतोष गुप्ता ने आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर समिति के सहदेव साहा, रविन्द्र भगत, दीपक साहा, सुनील दे, जयकिशन भगत, मिलन रूज, राजू दे, राजेश हेम्ब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

