पाकुड़िया.शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने प्रमुख, मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विकास कार्यों और आगामी दुर्गापूजा के संबंध में चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में जरूरी विकास कार्यों पर परामर्श किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी त्रिदीप शील, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

