पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में दीपावली व धनतेरस पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जहां एक तरफ व्यवसाय अपने कारोबार में उछाल आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गयी है. मामले को लेकर एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि दीपावली व धनतेरस के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. त्योहार के मौके पर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. सघन गश्ती अभियान जारी रहेगा. इसके साथ ही सादा कपड़ों में बाजार में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी. उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई संदेहास्पद दिखाई देता है तो पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दें. ताकि समय रहते आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके. वहीं यातायात प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी शहर में वन वे लागू किया गया है. यह लागू रहेगा. धनतेरस के दिन बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. भीड भाड़ वाले इलाकों में ई रिक्शा व ऑटो को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पर्व के दौरान जाम से निजात दिलाने को लेकर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी. वहीं नगर परिषद कार्यपलक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बाजार में पार्किंग स्टैंड बनाया गया है. लोगों से अपील है कि अपने-अपने वाहनों को पार्किंग स्टैंड में लगाए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके. बताया कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है जो जीवन में खुशियां लाती है. यह त्यौहार अपने प्रियजनों के साथ आनंद एवं प्यार बांटने का अवसर है. उन्होंने आगे बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ परंपरा, संस्कार, पर्व एवं त्यौहार का ज्ञान देना अति आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

