जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर
पाकुड़. बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी ली जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक, हिरण चौक समेत अन्य जगहों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि पर्व आपसी सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. पर्व में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के साथ ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है. लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें. स्थानीय पुलिस सक्रिय है. शरारती तत्वों पर कड़ी नजर है. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नहीं जायेगा. वही मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में भी ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी ली जा रही है. मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से पर्व शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर अपील की जा रही है. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. किसी भी कीमत पर अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान ना दें. किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क कर करें. कार्रवाई की जाएगीकहते हैं एसडीपीओ
पर्व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान ना दें शांतिपूर्वक तरीके से पर्व को मनायें.– दयानंद आजाद, एसडीपीओ, पाकुड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है