पाकुड़ नगर. जिले भर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. विभिन्न संगठनों ने आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके विचारों को अपनाने का संकल्प दोहराया. शहर में पाकुड़ बीएड कॉलेज की ओर से रैली निकाली गयी. एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित इस रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई आंबेडकर चौक पहुंची. यहां सभी ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य डॉ संजय कुमार, एनएसएस अधिकारी शंकर कुशवाहा, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि राजनीतिक दलों की ओर से भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गयी. कांग्रेस पार्टी ने एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व में रैली निकाली. कार्यकर्ता आंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी भी उपस्थित थे. उन्होंने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और समानता की लड़ाई में उनका योगदान अमूल्य है. मौके पर पप्पू गंगवानी, शाहीन परवेज, मोजीबुर रहमान, मिस्बाहुल शेख, शहनाज, शब्बीर शेख, रामविलास महतो, दुलाल मंडल, मुन्ना हाजरा, रामानंद पासवान, देव कुमार, रिंकू हाजरा, सफीकुल शेख आदि मौजूद थे. भाजपाइयों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया नमन भाजपा की ओर से भी बाबा साहेब की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. नगर अध्यक्ष सोहन मंडल के नेतृत्व कार्यकर्ता आंबेडकर चौक पहुंचे और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सिद्धांत आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, शर्मिला रजक, अजीत रविदास, हिसाबी राय, धर्मेंद्र त्रिवेदी, रूपेश भगत, दीपक साह, बासु मंडल, सुशील साह, पवन भगत, जीतू सिंह, संजीव साह आदि मौजूद थे. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में आंबेडकर जयंती मनाई गयी. शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. पीवीजीटी विद्यालय में भी मनायी गयी आंबेडकर जयंती नेहरू युवा केंद्र ने लिट्टीपाड़ा के पीवीजीटी आवासीय विद्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. उपस्थित छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई. केकेएम कॉलेज आदिवासी कल्याण छात्रावास के तत्वावधान में छात्र नेता कमल मुर्मू के नेतृत्व में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई. मौके पर चुंडा मरांडी, माइनेल किस्कू, शिवानी मुर्मू, पिंकी मरांडी, एलिसा मुर्मू, मालोती किस्कू, चांदमुनी टुडू आदि मौजूद थे. वहीं आजसू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम के नेतृत्व में आंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. मौके पर राजू तिवारी, सफिकुल हालम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है