19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को किया याद

संविधान दिवस पर प्रखंड एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। बीडीओ संजय कुमार ने संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों का सम्मान करने व उनका पालन करने का महत्व बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। मौके पर कई अधिकारी और शिक्षक मौजूद थे।

प्रतिनिधि. लिट्टीपाड़ा. संविधान दिवस पर प्रखंड एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों की अभिव्यक्ति है. यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित समाज निर्माण का मार्ग दिखाता है. उन्होंने संविधान के मूल्यों का सम्मान और कर्तव्यों के पालन का संकल्प लेने पर बल दिया. कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया. मौके पर बीपीओ कमल पहाड़िया, बीपीएम मानिक दास, प्रखंड कल्याण कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रधान सहायक सह सहायक लिपिक बलराम पंडित, विजय पासवान, राजाराम रविदास, तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन शिक्षिका सीमा कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel