पाकुड़ नगर. जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोरडीहा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखीपोखर सहित चार विद्यालयों में आयुष विभाग द्वारा योग मित्र चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 20 छात्रों को योग मित्र के रूप में चयनित कर टी-शर्ट, कैप, बैच, पहचान पत्र एवं योगा बुक दी गई. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले के 35 विद्यालयों के 175 छात्रों को योग मित्र बनाया गया है. ये विद्यालय स्तर पर योग और आयुष पद्धति के प्रचार-प्रसार में सहयोग करेंगे. कार्यक्रम में डॉ. अफरोज आलम, डॉ. सुजीत कुमार चौहान, योग प्रशिक्षिका संजू देवी व सोनामुनि हेंब्रम उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

