पाकुड़ नगर. ऋण समाधान योजना के तहत नीलाम-पत्र वाद से जुड़े मामलों के निबटारे के उद्देश्य से गुरुवार को डीआरडीए सभागार में मेगा शिविर लगाया गया. शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. इस दौरान जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और नीलाम-पत्र वाद के बकायेदार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. शिविर में कुल 46 अभिलेखों का निष्पादन करते हुए 72 लाख 85,093 रुपए का समाधान किया गया. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है