प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के हाट पोखरिया में एक वाहन चालक के साथ मारपीट कर छिनतई करने का मामला सामने आया है. वाहन चालक मालेक विश्वास, निवासी जीतपुर नुतुनपाड़ा, डोमकोल जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) ने महेशपुर थाना में हाट पोखरिया निवासी फंटूस उर्फ बिजय भगत के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वादी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह महिंद्रा फ्यूरो 07 वाहन (संख्या WB 57 J 4454) का चालक है और दुमका से मालदा की ओर माल लेकर जा रहा था. बीते 11 अक्टूबर की रात लगभग डेढ़ बजे जब वह हाट पोखरिया मैदान के पास पहुंचा, तभी बीच सड़क पर एक व्यक्ति ने वाहन रोकने की कोशिश की. वाहन नहीं रुकने पर उस व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए चालक को रोक लिया और 10 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. वादी के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जेब में रखे 500 रुपये नकद, मोबाइल फोन और राशन सामग्री छीन ली तथा जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में चालक को पता चला कि वह व्यक्ति फंटूस उर्फ बिजय कुमार भगत है. मालेक विश्वास की लिखित शिकायत पर महेशपुर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 157/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

