पाकुड़. समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. जिला योजना अनाबद्ध निधि वित्तीय वर्ष 2025-26 में उपलब्ध आवंटन लगभग 847.007 लाख रुपए से कई नयी योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व से क्रियान्वित लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें. भौतिक रूप से पूर्ण योजनाओं में भुगतान के लिए राशि की अधियाचना सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

