लिट्टीपाड़ा. केसीसी ऋण जागरुकता को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में केसीसी ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन पत्र जमा किए, जिन्हें संबंधित बैंक शाखाओं को भेजा गया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसानों को केसीसी ऋण संवीकरण का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि समय पर ऋण भुगतान करने पर केंद्र सरकार से तीन प्रतिशत व राज्य सरकार से चार प्रतिशत ब्याज अनुदान प्राप्त होता है, जिससे किसानों को शून्य प्रतिशत प्रभावी ब्याज दर पर केसीसी ऋण उपलब्ध होता है. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, कृषक मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

