पाकुड़. शहर के छोटी अलीगंज स्थित सांई होमियो सेंटर में गुरुवार को विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनीमेन की जयंती मनाई गयी. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सांई होमियो सेंटर के संचालक डॉ देवकांत ठाकुर ने की. होम्योपैथिक चिकित्सकों ने डॉ सैमुअल हैनीमेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. डॉ सैमुअल हैनीमैन के जीवन वृतांत और उनके सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर डॉ देवकांत ठाकुर ने कहा कि होम्योपैथ में नये-नये बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयां बनाई जा रही है. इसके माध्यम से किसी भी प्रकार के बीमारियों का इलाज संभव है. होम्योपैथी की शिक्षा प्रणाली में निरंतर सुधार से यह पद्धति युवा छात्रों के लिए और अधिक आकर्षक बनता जा रहा है. मौके पर रवि कुमार, ओम कुमार, अंकित मांझी, डॉ कौशर शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है