पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएमओ ने बताया कि कोयला से राजस्व में वृद्धि हुई है, जबकि पत्थर डिस्पैच में कमी आने से राजस्व में गिरावट हुई है. इस पर डीसी ने चिंता व्यक्त की. निर्देश दिया कि जिन खदानों में पत्थर डिस्पैच 50 प्रतिशत से कम है, वहां के लेसी के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करें. कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. टास्क फोर्स की टीम को कोयला, बालू और पत्थर परिवहन कर रहे वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने को कहा.
प्रतिदिन करें चेकनाका का औचक निरीक्षण : एसपी
बैठक में एसपी निधि द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपने-अपने चेकनाका का औचक निरीक्षण करें. अवैध कोयला, पत्थर व स्टोन के परिवहन पर निगरानी रखें. कहा कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त छापेमारी अभियान चलायें, ताकि खनन माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके. बैठक में डीएमओ, डीटीओ, एसडीपीओ, सीओ सहित थानेदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

