एसडीपीओ के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में की गयी कार्रवाई. प्रतिनिधि, पाकुड़. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में काकड़बोना पुल के पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर काकड़बोना निवासी हाजीबुल शेख को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 6740 रुपये नकद व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार हाजीबुल शेख साल 2019 में भी मादक पदार्थ के मामले में जेल की हवा खा चुका है. मामले को लेकर एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि 16 जुलाई को काकड़बोना पुल के पास मादक पदार्थ के बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया. एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के तहत दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू को प्रतिनियुक्त किया गया. इसके बाद उक्त टीम की ओर से कार्रवाई की गयी. पूछताछ के क्रम में अपना नाम हाजीबुल शेख बताया. उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इसके अलावा एक मोबाइल व 6740 रुपये बरामद किए गए हैं. मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 17/225 के तहत एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, अनंत साहा, मिथुन रजक, सुदामा साह व थाना गार्ड के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

