महेशपुर. प्रखंड के जीवनपुर गांव में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब जीवनपुर गांव निवासी राहुल के घर में एक विषैला सांप निकला. अचानक सांप दिखने से घर के सदस्य दहशत में आ गए. इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सर्प मित्र असराफुल शेख मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया. सर्प मित्र ने लोगों से अपील की कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं. तुरंत विशेषज्ञ या वन विभाग को सूचना दें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है