रामनवमी. जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान हुआ शहर
Advertisement
अखाड़ा जुलूस में युवाओं ने दिखाये करतब
रामनवमी. जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान हुआ शहर रामनवमी पर्व को लेकर जिले का पूरा माहौल भक्तिमय दिखा. शहर सहित प्रखंड क्षेत्रों में अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जिसमें युवाओं ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखा कर अचरज में डाल दिया. जुलूस में जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे […]
रामनवमी पर्व को लेकर जिले का पूरा माहौल भक्तिमय दिखा. शहर सहित प्रखंड क्षेत्रों में अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जिसमें युवाओं ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखा कर अचरज में डाल दिया. जुलूस में जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे लगते रहे.
पाकुड़/अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया : जिले में रामनवमी पर्व के मौके पर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न समिति की ओर से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. शहर के बिरसा चौक, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य कमेटी की ओर से भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया. रामनवमी के अखाड़ा जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अखाड़ा में शामिल कलाकारों ने तलवार, भाला, लाठी डंडे से लेस हो एक से बढ़कर एक करतब जिला मुख्यालय के दर्जनों स्थानों पर दिखाया गया.
अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे के साथ विभिन्न हनुमान मंदिर परिसर से निकलकर सिंधीपाड़ा, कालिकापुर, रेलवे फाटक, हरिणडांगा बाजार होते हुए बिरसा चौक हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, राजापाड़ा आदि मुहल्लों का भ्रमण किया. गाजे-बाजे के साथ अखाड़ा में शामिल श्रद्धालु बजरंगबली की जय,
जय सीता राम का जयघोष भी जमकर लगाये गये. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी अखाड़ा के साथ दल-बल तैनात थे. समाचार भेजे जाने तक निकाली गयी अखाड़ा पुरे शहर का भ्रमण कर रहा है. वहीं अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंंड के बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. अखाड़ा जुलूस पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. वहीं पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार भी विभिन्न समिति की ओर से अखाड़ा जुलूस निकाला गया.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरुस्त दिखी पुलिस: रामनवमी को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चुस्त-दुरुस्त दिखे. एसपी अजय लिंडा केे निर्देश पर एसडीपीओ श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था. शहर के चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व टाईगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही थी. रामनवमी के अवसर पर विभिन्न समिति की और से निकाली गयी अखाड़ा जुलूस में असामाजिक तत्वों व शरारती तत्व पर पुलिस की विशेष नजर रखी हुई थी. जिले मुख्यालय के अलावे प्रखंड क्षेत्रों में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement