पाकुड़ : संताल परगना के विकास को लेकर सरकार के पास कुछ भी योजना नहीं है. कैसे संताल परगना में रह रहे गरीब आदिवासियों व पहाड़िया समुदाय का विकास हो, इस पर सरकार को चिंता नहीं है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा में दो अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि जब मैं सूबे का मुख्यमंत्री था, यहां के लोगों के रोजगार के लिए अनुदान पर बसें, हाट-बाजार की बंदोबस्ती कराने का काम किया था.
उन्होंने कहा कि कई विकास व रोजगार के द्वार भी खोले गये थे. परंतु सरकार की गलत नीति के कारण आज सारा स्थिति बेकार हो चुका है. सरकार यहां के रैयतों को बेघर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि झामुमो और भाजपा से राज्य का विकास कभी संभव नहीं है. झाविमो ही झारखंड के लिए एक विकल्प है. यदि झाविमो की सरकार राज्य में बनती है तो क्षेत्र की दशा व दिशा बदल दी जायेगी. श्री मरांडी ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा घघरी व छोटा घघरी में चुनावी सभा को संबोधित किया.
इधर हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हिरणपुर प्रखंड के पाडेरकोला गांव में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जनता को अब झारखंड से भाजपा व झामुमो हटाना होगा. जब तक दोनों पार्टियां सत्ता में जमी रहेगी राज्य का विकास संभव नहीं है.