Advertisement
लिट्टीपाड़ा : भाजपा, झामुमो और झाविमो ने कई जगह की सभा
झामुमो ने लिट्टीपाड़ा के लोगों का ठगा है : रघुवर अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार ने राज कर उसे खोखला कर दिया है. परिवारवाद की राजनीति के कारण क्षेत्र में गरीबी व पिछड़ापन है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रखंड के डांगापाड़ा फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए […]
झामुमो ने लिट्टीपाड़ा के लोगों का ठगा है : रघुवर
अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार ने राज कर उसे खोखला कर दिया है. परिवारवाद की राजनीति के कारण क्षेत्र में गरीबी व पिछड़ापन है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रखंड के डांगापाड़ा फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि झामुमो ने इस क्षेत्र के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. सीएम ने कहा कि सरकार ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा के चार प्रखंड को गोद लिया है. ऐसे तो संताल परगना में सबसे ज्यादा दौरा मैंने ही किया है, लिट्टीपाड़ा विधानसभा के अलावा संताल परगना का विकास करना सरकार की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि देश भर में परिवर्तन की लहर है. यहां भी परिवर्तन लायें तभी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव है. कहा कि जो काम पिछले 40 वर्षों से नहीं हुआ है, वह मात्र दो साल में होगा.
आदिवासियों को बेघर करने की है तैयारी : शिबू
अमड़ापाड़ा. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत को लेकर मंगलवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो सुप्रीमो श्री सोरेन ने प्रखंड के जामकनाली, जामुगड़िया, सलपातरा, सिजुआ, बोहड़ा, बड़दाहा, सिंहदेहरी, धावाडंगाल सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क कर जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव कर सरकार आदिवासियों को उसके घर से बेदखल करना चाहती है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि लिट्टीपाड़ा में इवीएम को छोड़ बैलेट पेपर से ही चुनाव कराया जाना चाहिए. उन्होंने अपने खिजुरिया स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लिट्टीपाड़ा में उन्हीं इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा, जिन्हें उत्तर प्रदेश में उपयोग में लाया गया था.
भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल : मरांडी
अमड़ापाड़ा. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पचुवाड़ा, जामुगड़िया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. भाजपा व झामुमो दोनों ने ही जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा : यह वही पचुवाड़ा है, जहां विस्थापितों के हक के लिए वे 22 दिन तक मैंने धरना दिया था. विस्थापितों की जमीन गयी, भुखमरी की नौबत आ गयी पर किसी ने विस्थापितों की सुधि नहीं ली.
लिट्टीपाड़ा का विकास केवल झाविमो ही कर सकता है. उन्होंने लोगों से झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर पार्टी महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने भी संबोधित किया. मौके पर झाविमो प्रत्याशी किष्टु सोरेन, छोटू सोरेन, वर्षण हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement