17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का कोयला लदा दो भैंसा गाड़ी जब्त

नाला : नाला में इसीएल के बंद खदानों से कोयला चोरी करने के मामले में कोयला माफिया बेखौफ अपनी मंशा को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन के लाख डोजरिंग के बाद भी बंद पड़े खदानों से कोयला निकाल कर कोयले को बंगाल में खपाया जा रहा है. नाला पुलिस ने सोमवार को कास्ता तथा पलास्थली […]

नाला : नाला में इसीएल के बंद खदानों से कोयला चोरी करने के मामले में कोयला माफिया बेखौफ अपनी मंशा को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन के लाख डोजरिंग के बाद भी बंद पड़े खदानों से कोयला निकाल कर कोयले को बंगाल में खपाया जा रहा है. नाला पुलिस ने सोमवार को कास्ता तथा पलास्थली के बंद पड़े खदान क्षेत्र में कोयले से लदा दो भैंसा गाड़ी को जब्त किया है.

नाला पुलिस निरीक्षक धनंजय प्रसाद एवं थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने छापामारी कर भैंसा गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस की टीम को कास्ता में बंद पड़े कोयले के खदान में भी कोयला निकाले जाने की सूचना पाकर टीम पहुंची तो कोयला चोर भागने में सफल रहे. बता दें कि नाला के बंद खदान में सालों भर कोयले की चोरी होती रहती है. विगत 17 मार्च को भी नाला कोडराबाद में कोयले से लदा तीन भैंसा गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया था. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें