नप उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने दिया आवेदन
Advertisement
उपायुक्त से की एआरवी में संशोधन की मांग
नप उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने दिया आवेदन 40 फीट से अधिक के लिए 10 रुपये प्रति वर्गफीट निर्धारित की गयी है दर पाकुड़ शहरी क्षेत्र के लिए अधिक होने पर डीसी का दिलाया ध्यान पाकुड़ : नगर परिषद के उपाध्यक्ष देवेेंदु कुमार मंडल के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त ए मुथु कुमार से […]
40 फीट से अधिक के लिए 10 रुपये प्रति वर्गफीट निर्धारित की गयी है दर
पाकुड़ शहरी क्षेत्र के लिए अधिक होने पर डीसी का दिलाया ध्यान
पाकुड़ : नगर परिषद के उपाध्यक्ष देवेेंदु कुमार मंडल के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त ए मुथु कुमार से मुलाकात कर नप क्षेत्र में एआरवी में संशोधन करने की मांग की है. पार्षदों ने समस्या रखते हुए कहा कि पाकुड़ में एआरवी अर्थात वार्षिक किराया दर अनुमंडल पदाधिकारी सह भवन नियंत्रक पाकुड़ के प्रत्रांक 479 दिनांक 19 दिसंबर 2016 के माध्यम से प्रधान मुख्य सड़क 40 फीट से अधिक के लिए 10 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह के हिसाब से निर्धारित की गयी है.
जो पाकुड़ शहरी क्षेत्र के लिए ज्यादा है. आवेदन में दुमका में भी अनुमंडल पदाधिकारी सह भवन नियंत्रक की ओर से निर्धारित किये गये एआरवी में संशोधन को लेकर विरोध करते हुए उपायुक्त के समक्ष अपील दायर की गयी थी. इसके बाद निर्धारित दरों में संशोधन करते आवासीय भवनों का एआरवी प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह क्रमश: प्रधान मुख्य सड़क 40 फीट से अधिक वर्ग चार रुपये, मुख्य सड़क 20 फीट से 40 फीट तक साढ़े तीन रुपये तथा अन्य सड़कों 20 फीट से कम पर तीन रुपये निर्धारित की गयी. आवेदन में मांग की है कि पाकुड़ में भी निर्धारित एआरवी को संशोधित कर यहां के हिसाब से तय किया जाये. ताकि यहां रह रहे मध्यम व मजदूर वर्ग के लोगों को राहत मिल सके. वहीं उपायुक्त ने कार्रवाई करने का आवश्वासन दिया. मौके पर किरणलाल कॉपरी, बेला मजूमदार, शहनाज बेगम, सलीम बीबी, वीणा देवी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement