शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा
Advertisement
ठाकुरटोला : विवाहिता ने फांसी लगा की खुदकुशी
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा महेशपुर : थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत ठाकुरटोला गांव के बहियार में 26 वर्षीय एक महिला ने बबूल के पेड़ में अपनी ही साड़ी से फंदा लगा कर अपनी जान दे दी. घटना सोमवार की रात होने की संभावना जतायी जा रही है. मंगलवार […]
महेशपुर : थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत ठाकुरटोला गांव के बहियार में 26 वर्षीय एक महिला ने बबूल के पेड़ में अपनी ही साड़ी से फंदा लगा कर अपनी जान दे दी. घटना सोमवार की रात होने की संभावना जतायी जा रही है. मंगलवार की सुबह 10 बजे ग्रामीणों द्वारा शव को पेड़ से लटकते देख रद्दीपुर ओपी धनपति लोहरा को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही रद्दीपुर ओपी प्रभारी घटना स्थल ठाकुरटोला पहुंचे. वहां उपस्थित लोगों से घटना के बाबत जानकारी ली. मृतका की पहचान रद्दीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बालकटोला गांव निवासी तालाकुड़ी टुडू 26 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के बाबत मृतका तालाकुड़ी टुडू के भाई रूबीन टुडू 22 वर्ष तथा लुखीराम टुडू 20 वर्ष ने बताया कि उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
सोमवार की शाम वह घर से निकली थी. सुबह उसका शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. रद्दीपुर ओपी प्रभारी धनपति लोहरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया है. समाचार भेजे जाने तक ममला दर्ज नहीं किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement