परेशानी. गरमी के दस्तक देते ही शहरग्राम में गहराया पेयजल संकट
Advertisement
अहले सुबह कुएं पर लग जाती कतारें
परेशानी. गरमी के दस्तक देते ही शहरग्राम में गहराया पेयजल संकट उच्च क्षमता वाला मोटरपंप अब तक नहीं लग पाया है. कई बार सड़क जाम व प्रदर्शन होने के बाद भी शहरग्राम की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. गरमी में इस बरस भी लोगों को झरने के आसरे ही प्यास बुझानी पड़ सकती […]
उच्च क्षमता वाला मोटरपंप अब तक नहीं लग पाया है. कई बार सड़क जाम व प्रदर्शन होने के बाद भी शहरग्राम की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. गरमी में इस बरस भी लोगों को झरने के आसरे ही प्यास बुझानी पड़ सकती है.
महेशपुर : गरमी के दस्तक देते ही प्रखंड के शहरग्राम गांव में पेयजल संकट गहराने लगा है. पीएचइडी विभाग द्वारा अब तक मोटरपंप नहीं लगाया गया है. हालांकि अधिकारी हैदराबाद से उच्च क्षमता के मोटर पंप लगाने की बात करते हैं. ग्रामीणों को यह चिंता सताने लगी है कि फरवरी महीने में अगर पानी की किल्लत की यह समस्या है तो गरमी के मौसम में मार्च, अप्रैल और मई महीने में हालत कितनी भयावह हो जायेगी. पेयजल की समस्या को लेकर शहरग्राम गांव के सैकड़ों माहिलाओं ने शहरग्राम में सडक जाम भी किया था.
दो बार बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी हो चुका है. पुन: बीडीओ से मिलकर पेयजल समस्या का समाधान करने को लेकर बात भी की. हालांकि बीडीओ ने महिलाओं को पानी की समस्या हेतु पेयजल व स्वच्छता विभाग को कार्य करने के बाबत जानकारी भी दी है.
एक कुएं के भरोसे गांव की 900 की आबादी
प्रखंड के शहरग्राम गांव में में डेढ़ से दो सौ घरों में लगभग 900 से ज्यादा की आबादी रह रही है. गांव में पानी की किल्लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीने का पानी लेने के लिए सुबह तीन बजे से कुएं के पास जमा होकर बारी-बारी से पानी लेने को विवश हैं. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण चापानल मार्च व अप्रैल में ही सुखने लगते हैं.
कुआं सूख जाने पर दो किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी
एक कुंआ जो शहरग्रामवासियों के लिए पेयजल उपलब्ध करने में वरदान साबित होता रहा था. इस बार वह भी दिन चढ़ने के साथ ही लोटा भर पानी देने के लायक रह जाता है. यही वजह है कि माहिआएं अहले सुबह से कुएं से जल लेने के लिए जमा होने लगती है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गरमी में जब चापानल और कुंआ सूख जाता है. ग्रामीण दो किलोमीटर दूर दलाही गांव स्थित झरने से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं. गरमी में शहरग्राम पोड़रा, तालपहाड़ी, नारायणटोला, भीमपुर सहित अन्य कई गांव के लोगों के लिए गरमी का मौसम आते ही पेयजल की गंभीर समस्या के रूप में आकर हर वर्ष खड़ा हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement