प्रतिनिधि, मंडरो. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार मंडरो प्रखंड में वर्ग 1 से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के कुल 90 शिक्षकों की टीएनए परीक्षा दो पालीयों में आयोजित की गई. बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद ने बताया कि 19 नवंबर बुधवार को सभी 90 प्रतिभागी दो सत्रों में परीक्षा में शामिल हुए जबकि दो अनुपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि टीएनए की परीक्षा गुरुवार को अंतिम होगी. मौके पर मूल्यांकन स्थल पर बीपीओ मो एहसान अहमद, बीआरपी उमेश कुमार, मो सनाउल्ला, मो हैदर अली,मोहम्मद इजहार, मोहम्मद रउफ अंसारी, पंकज पोद्दार, अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

