राजमहल : झारखंड राज्य नन-बैंकिंग अभिकर्ता सह जमा कर्ता संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को नगर क्षेत्र के वार्ड एक से 12 तक पैदल मार्च व एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मो सलामत अंसारी ने की.
श्री अंसारी ने कहा कि प्रशासन अविलंब सभी नन-बैंकिंग कंपनियों के निर्देशक व संचालक की गिरफ्तारी कर उसकी परिसंपत्तियों की कुर्की जब्ती तथा नन-बैंकिंग कंपनियों के व्यवसाय का ऑडिट कर सीबीआइ जांच करायी जाये. प्रशासन नन-बैंकिंग कंपनियों से जमाकर्ताओं का धन अविलंब वापस कराये. समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा नन-बैंकिंग के कार्यालयों को सील किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
समिति के संरक्षक बाबूराम मुमरू ने कहा कि समिति के माध्यम से सरकार को अगाह किया है कि अविलंब नन-बैंकिंग कंपनी से जमाकर्ता की राशि वापस करायी जाये, नहीं हो उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन के बाद समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा. मौके पर अधिवक्ता पवन कुमार चौधरी, मो सहिद अंसारी, सुनील कु मार, दिलीप मंडल, आलोक राय, सुजीत साहा, मो हासिम अंसारी, मो नवी हुसैन, देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.