23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीर पहाड़ मजार पर सैकड़ों लोगों ने की चादरपोशी

महेशपुर : प्रखंड के भेटा टोला पंचायत अंतर्गत गमछानाला पीरपहाड़ स्थित पीर हजरत सैय्यद साह अब्दुर रहीम के मजार पर उर्स के मौके पर जलसा का आयोजन किया गया. उर्स के मौके पर सैकड़ों मुसलमानों सहित हिंदुओं ने पीर पहाड़ मजार पर चादरपोशी की और अपने एवं परिजनों के सुखमय जीवन के लिए दुआ मांगी. […]

महेशपुर : प्रखंड के भेटा टोला पंचायत अंतर्गत गमछानाला पीरपहाड़ स्थित पीर हजरत सैय्यद साह अब्दुर रहीम के मजार पर उर्स के मौके पर जलसा का आयोजन किया गया. उर्स के मौके पर सैकड़ों मुसलमानों सहित हिंदुओं ने पीर पहाड़ मजार पर चादरपोशी की और अपने एवं परिजनों के सुखमय जीवन के लिए दुआ मांगी. मौके पर जलसा का भी आयोजन किया गया.

उर्स मेला के मौके पर आयोजित जलसा में महेशपुर प्रखंड के अलावा पाकुड़िया, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा व निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. उर्स के मौके पर आयोजित जलसा को सफल बनाने में सहामत अली, नजरूल इस्लाम, मइजुद्दीन शेख आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.

मेले में उमड़ी भीड़

प्रखंड के गमछानाला गांव स्थित पीरपहाड़ मजार पर आयोजित उर्स के मेला के मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी. मेले में आये लोगों ने पहले पीर मजार पर मत्था टेका, उसके बाद मेले का आनंद उठाया. साथ ही मेले में लगे दुकानों में जमकर खरीदारी भी की. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उर्स मुबारक कमेटी द्वारा विभिन्न इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें