पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा ऊपरटोला गांव में आपसी विवाद से तंग आकर पत्नी ने लोहे के रड से पीट कर पति की हत्या कर दी. घटना बीते रविवार की देर रात की है. उस वक्त घटी जब शराब के नशे में 42 वर्षीय विनय सोरेन अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा. पति के व्यवहार से तंग आकर होपनी मुमरू ने लोहे के रड से पीट पीटकर अपने पति की हत्या कर दी. मामले की सूचना सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोपित होपनी मुमरू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भतीजा विशाल कुमार सोरेन के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 29/14 भादवि की धारा 302 के तहत होपनी मुमरू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.