महेशपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने शादी का प्रलोभन देकर यौन-शोषण का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना को दिये बयान में बताया है कि थाना क्षेत्र के गांगमुंडी गांव निवासी चारलेश हांसदा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.
चारलेश ने उसे शादी का प्रलोभन देकर एक महीने तक अपने घर में रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. शादी की बात कहने पर चारलेश ने इनकार कर दिया और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने पिता परमे मुर्मू को दी. जिसके बाद गांगमुंडी गांव में पंचायती बुलायी गयी पर चारलेश हांसदा उपस्थित नहीं हुआ. पीड़िता के बयान पर थाना में चारलेश हांसदा के खिलाफ भादवि की धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 4/3 के तहत कांड संख्या 122/16 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.